High Court Jobs: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने कई पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और आपको 1 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन पूरा करना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 283 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि, वैकेंसी की संख्या हाई कोर्ट की आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है.
वैकेंसी डिटेल्स
- जूनियर असिस्टेंट:207 पद
- स्टेनो टाइपिस्ट: 71 पद
- सिस्टम ऑफिसर 1 पद
- सिस्टम असिस्टेंट4 पद
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, अलग-अलग कैटगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा तय की गई है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.
- ओपन मेरिट उम्मीदवारों के लिए: 40 वर्ष
- रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए: 43 वर्ष
- शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए: 42 वर्ष
- एक्स सर्विसमैन के लिए: 48 वर्ष
- सरकारी विभाग के कर्मचारियों के लिए: 40 वर्ष
योग्यता
जूनियर असिस्टेंट-किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ ही, कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स होना भी जरूरी है. अन्य पदों के लिए योग्यता की जानकारी के लिए, आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करते समय 500 रुपये की शुल्क का भुगतान करना होगा. केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही जमा किया जा सकता है.
आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले jkhighcourt.nic.in) पर जाएं.
होमपेज पर आपको “जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय भर्ती 2024” का लिंक मिलेगा.
एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
पूरा फॉर्म चेक करने के बाद सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.
ये भी पढ़ें-CAT 2024 Registration: कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी,जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-पोर्ट ब्लेयर का चोल साम्राज्य से था ये कनेक्शन, जिसका नाम अब है श्री विजय पुरम