Jharkhand Constable Recruitment Exam 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) के केंद्रों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा के तहत कुल 583 पदों के लिए 5,13,832 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच की जाएगी. शारीरिक परीक्षण के लिए राज्य में सात केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां अलग-अलग तारीखों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट की तारीखों को नोट कर लें.
सात केंद्रों में से छह केंद्र 22 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करेंगे, जबकि पलामू का केंद्र 27 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक परीक्षण करेगा. शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद, अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देने की जरूरत होगी. इसके बाद सफल उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा.झारखंड पुलिस द्वारा इस भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए सात पुलिस चयन परिषदों का गठन किया गया है. प्रत्येक परिषद में एक अध्यक्ष और चार सदस्य शामिल हैं, जो परीक्षा के सुचारू तरीके से आयोजित कराने के लिए जिम्मेदार होंगे.
परीक्षण केंद्र और तारीखें
- स्मार्ट सिटी, रांची
2. झारखंड जगुआर, रांची
3. पुलिस केंद्र, गिरिडीह
4. जेएपीटीसी, पदमा, हजारीबाग
5. सीटीसी मुसाबनी, जमशेदपुर
6. झासपु-09, साहेबगंज
7. चियांकी हवाई अड्डा, पलामू (यह केंद्र 27 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक कार्यरत रहेगा.
शारीरिक दक्षता परीक्षण का विवरण
1. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
- लंबाई: न्यूनतम 160 सेमी
- छाती: न्यूनतम 81 सेमी
- दौड़: 60 मिनट में 10 किमी
- 2. महिला अभ्यर्थियों के लिए:
- लंबाई: न्यूनतम 148 सेमी
- दौड़: 40 मिनट में 5 किमी
एससी और एसटी अभ्यर्थियों को लंबाई में 5 सेमी और छाती में 2 सेमी की छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया और वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-2 के अंतर्गत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक वेतन प्राप्त होगा.
वैकेंसी विवरण
- जनरल: 237 पद
- एससी: 148 पद
- एसटी: 57 पद
- ईबीसी: 50 पद
- बीसी: 32 पद
- ईडब्ल्यूएस: 59 पद
ये भी पढ़ें-मसाज सर्विस की तरह स्लिपिंग सर्विस बन रहा बिजनेस का तरीका, केवल सुलाने के मिल रहे लाखों रु
ये भी पढ़ें-होटल के कमरे मंहगे, स्टेशन बिताने पर मजबूर हो रहे परीक्षार्थी, इस बार लीक न हो पेपर
ये भी पढ़ें-Earth Weight: पृथ्वी का वजन तेजी से हो रहा कम, क्या धरती का होने वाला है अंत?