Advertisment

Stenographer Recruitment 2024: झारंखड में स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी सहित डिटेल यहां पढ़ें

झारखंड स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
Jharkhand JSSC Stenographer Recruitment 2024

Photo-Social Media

Advertisment

Stenographer Recruitment 2024: जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024: झारखंड स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर 2024 है.  इसके बाद अगर आप अपने आवेदन में किसी प्रकार की सुधार करना चाहते हैं, तो आपको 7 से 10 अक्टूबर तक का समय मिलेगा.

इतनी होनी चाहिए योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है. चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. आयु सीमा की बात करें तो  सामान्य रूप से, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है. विशेष श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. वहीं एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है. आप आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स

182 पद जनरल कैटेगरी के लिए
118 पद एसटी जनजाति के लिए
 45 पद एससी के लिए
 37 पद ओबीसी 1 के लिए
27 पद बीसी 2 के लिए
45 पद ईडब्ल्यूएस के लिए

कैसे करें आवेदन?

  • स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें
  •  सबसे पहले, आपको जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा.
  •  होमपेज पर 'Online Application for JSSCE 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  • अब अपने सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें और 'Save and Continue' पर क्लिक करें.
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • सभी विवरण चेक करने के बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भविष्य की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखें.

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे में निकली एनटीपीसी के लिए बंपर भर्ती, जानें क्या है योग्यता

ये भी पढ़ें-International Literacy Day: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस, ये है इस साल की थीम

JSSC CGL JSSC JSSC Bharti Jssc cgl recruitment 2022 JSSC JGGLCCE last date extend JSSC JGGLCCE Qualification
Advertisment
Advertisment