JMI:जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन प्रोग्राम्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दी है.अब इच्छुक उम्मीदवार 7 सितंबर 2024 तक अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यदि आप भी JMI से डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन कोर्स करना चाहते हैं, तो जल्दी करें और आज ही ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर आवेदन करें. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 थी.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भरने की प्रक्रिया
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस भरने की प्रक्रिया 17 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 27 सितंबर 2024 तक चलेगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ईमेल चेक करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी से वंचित न रहें.
प्रोग्राम्स और एडमिशन
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के जरिए से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स की पेशकश करता है. ये प्रोग्राम मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे. बीएड प्रोग्राम में एडमिशन के लिए UGC-DEB की गाइडलाइंस जारी होने के बाद विवरण दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
पीजी प्रोग्राम्स
एमए एजुकेशन
एमए इंग्लिश
एमए भूगोल
एमए हिन्दी
एमए इतिहास
एमए HRM
एमए इस्लामिक स्टडीज
एमए राजनीतिक विज्ञान
एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
एमए समाज शास्त्र
एमए उर्दू
एम.कॉम.
यूजी प्रोग्राम्स
बीए (जनरल)
बीबीए
बी.कॉम
BCIBF
एमबीए प्रोग्राम के लिए एंट्रेंस टेस्ट 22 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. यूजी, पीजी और बीएड प्रोग्राम्स के एंट्रेंस टेस्ट की जानकारी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी
सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.
पीजी डिप्लोमा (गाइडेंस और काउंसलिंग)
पीजी डिप्लोमा (भू-सूचना विज्ञान)
डिप्लोमा (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा)
- सर्टिफिकेट (कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क टेक्नोलॉजी)
- सर्टिफिकेट (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
ये भी पढ़ें-बिहार में कांस्टेबल को इतनी मिलती है सैलरी, जानें Allowance सहित सभी सुविधाएं
ये भी पढ़ें-UP Police Exam: छात्रा के कमर में बंधी थी लोहे की चेन, उतारने बोला तो कहा- भूत आ जाएगा
ये भी पढ़ें-Bank Jobs 2024: इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस की नौकरी, आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: इस नए पैटर्न से होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा, स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार