JMI MTech Programme: इस देश में कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें पर्यावरण से बेहद प्यार है. अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अक्सर वे लोग सहयोग करते हैं, ऐसे कई नाम भी आपको इन दिनों मिल जाएंगे. वहीं इन दिनों बढ़ते पॉल्यूशन, के कारण दिल्ली एनसीआर में हालत गंभीर है. जिस तरह से पर्यावरण से खिलवाड़ हो रहा है, ऐसे में लोगों को जागरूक होना बेहद जरूरी है. कॉलेजों द्वारा पर्यावरण को बचाने और जागरूकता फैलाने के लिए कोर्सेस भी कराए जाते हैं. इसी क्रम में जामिया मिलिया इस्लामिया ने पर्यावरण स्वास्थ्य, जोखिम और सुरक्षा प्रबंधन में एक एम.टेक (M.Tech) प्रोग्राम की शुरुआत की है.
कैसे मिलेगा एडमिशन
आवेदन करने के लिए आवेदकों को जामिया मिलिया इस्लामिया की ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2024है, लास्ट डेट काफी नजदीक है, इसलिए जल्दी आवेदन कर लें. इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्रोफेशनल्स को पर्यावरण प्रदूषण, स्वास्थ्य संबंधी खतरों और कार्यस्थल की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का गहराई से स्टडी करना और उन्हें रोकने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाना होगा.
एंट्रेस एग्जाम के आधार पर होगा एडमिशन
यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है जो इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में काम करते हैं. इस प्रोग्राम में छात्रों को पर्यावरण नीतियों, नई तकनीकों और व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रबंधन प्रणालियों की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. प्रोग्राम में अभ्यर्थियों का एडमिशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट चेक करें.
ये भी पढ़ें-CG Police Constable: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट की शेड्यूल जारी, शर्ते देख लें
ये भी पढ़ें-UP Anganwadi Recruitment 2024: इन राज्यों में आंगवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास महिलाएं जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-GRSE Vacancy 2024: यहां निकली अप्रेंटिस और एचआर ट्रेनी पदों पर वैकेंसी, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता
ये भी पढ़ें-UG NEET Exam 2025: क्या नीट की तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना जरूरी, इन पॉइन्ट से खुद तय करें