JNU PHD Admission: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेएनयू में पीएचडी एडमिशन में एडमिशन नेट (UGC-CSIR), जेआरएफ या गेट के जरिए से किया जाएगा. उम्मीदवार पीएचडी कार्यक्रमों के लिए jnu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. जेएनयू में पीएचडी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर है. जिन्हें एडमिशन लेना है वे उनके पास केवल कुछ ही समय बचा है.
यूजीसी-सीएसआईआर नेट के जरिए होगा एडमिशन
जेएनयू ने एप्लीकेशन फॉर्म जारी के साथ-साथ एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने से पहले पात्रता मानदंड, सीटों की उपलब्धता और अन्य विवरणों के संदर्भ में सभी जानकारी लेने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध पीएचडी कार्यक्रमों के लिए ई-प्रॉस्पेक्टस को देख लें. उम्मीदवारों को नेट (यूजीसी-सीएसआईआर), जेआरएफ या गेट (केवल इंजीनियरिंग स्कूल के लिए) के जरिए से एडमिशन के लिए अलग से आवेदन कर सकते हैं.
जेएनयू में पीएचडी एडमिशन परीक्षा को दोबारा आंतरिक रूप से आयोजित करने के प्रस्ताव में दिक्कत आ गई थी.क्योंकि विश्वविद्यालय के अधिकारियों का दावा है कि स्कूल डीन से इस संबंध में कोई फीडबैक प्राप्त नहीं हुआ है. इस साल,जेएनयू ने अपने पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपनी चयन प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है.
मौजूदा शैक्षणिक वर्ष से, जेएनयू ने कहा कि वह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप, अपनी एंट्रेस एग्जाम आयोजित करने के बजाय नेट स्कोर एक्सेप्ट किया जाएगा. हालांकि, जून 2024 के नेट को अचानक रद्द करने से इसका पुनर्मूल्यांकन करने की जरूरत पड़ी. 3 जुलाई को, जेएनयू के वी-सी शांतिश्री डी पंडित ने विश्वविद्यालय की अपनी एंट्रेंस एग्जाम प्रणाली को दोबारा से शुरू करने को लेकर चर्चा की.
ये भी पढ़ें-Delhi Nursery Admissions 2025 : दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए आज से आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-केरल में स्कूल से लेकर रिश्तेदारों तक सुरक्षित नहीं है बच्चे, यौन शोषण के मामले में चौंका देने वाला सुलासा
ये भी पढ़ें-NMRC Recruitment 2024: मेट्रो में निकली जनरल मैनेजर के लिए वैकेंसी, 19 दिसंबर से तक करें अप्लाई