/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/14/icsi-cs-june-admit-card-2024-91.jpg)
photo-social media
JNVST Admit Card 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है. परीक्षाएं 8 फरवरी, 2025 को सुबह की शिफ्ट में होगी. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक (2 घंटे 30 मिनट) तक चलेगी.
परीक्षा पैटर्न
कक्षा 9वीं: परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों से प्रश्न शामिल होंगे. प्रश्न पत्र का स्तर कक्षा 8वीं के समकक्ष होगा. 11वीं की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जिसमें कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के होंगे.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
- स्टूडेंट्स सबसे पहले वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड 2025 कक्षा 9, 11' के लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- सबमिट करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें. परीक्षा के दौरान कोविड-19 संबंधित सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें.एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें, अगर गलत जानकारी दी जाएगी तो उसे विभाग द्वारा सुधार जा सकता है.
ये भी पढ़ें-फॉरेन में पढ़ाई करने के लिए सरकार देती है कई स्कॉलरशिप, आप भी विदेश में पढ़ने का सपना कर सकते हैं पूरा
ये भी पढ़ें-CBSE Exam 2025: साल में दो बार होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, सेमेस्टर सिस्टम भी हो सकता लागू