Advertisment

रोजगार मेले में कम पढ़ें-लिखें लोगों को मिलती है ज्यादा नौकरी, PHD और ग्रेजुएट वालों का ये था हाल

रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. बेरोजगारों के लिए इस मेले में डायरेक्ट नौकरी मिलती है. लेकिन हाल में जारी आंकडों में पता चला कि बिहार समेत देशभर में कम शिक्षित लोगों के लिए ज्यादा रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
job fair

photo-social Media

Advertisment

Rozgar Mela: अक्सर आए दिन अलग-अलग राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. बेरोजगारों के लिए इस मेले में डायरेक्ट नौकरी मिलती है. लेकिन हाल में जारी आंकडों में पता चला कि बिहार समेत देशभर में कम शिक्षित लोगों के लिए ज्यादा रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. जबकि हायर एजुकेशन वाले लोगों के लिए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं. यह जानकारी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से प्राप्त हुई है, जो रोजगार आंकड़े के बारे में बताता है. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि रोजगार मेलों और सरकारी पहल के तहत कम शिक्षित लोगों के लिए अधिक अवसर मिले हैं.

जानिए क्या कहते हैं ये आंकड़े

जून से अगस्त 2024 के बीच देशभर में कुल 12 लाख 99 हजार 203 रोजगार के अवसर देखने को मिले हैं. 
जून में 1 लाख 23 हजार 806 नौकरी 
जुलाई में 1 लाख 70 हजार 730 नौकरी
अगस्त में 10 लाख 4 हजार 667 रोजगार दिए गए हैं.

इन आंकड़ों से पता चलता है कि रोजगार के अवसर सबसे अधिक 12वीं पास लोगों के लिए बने हैं. 12वीं पास वालों के लिए 8 लाख 81 हजार 870 रोजगार के मौके दिए गए हैं. जो कुल रोजगार का 67.88 फीसदी है. इसके बाद नौवीं पास लोगों के लिए रोजगार  दिए गए हैं, जो 1 लाख 60 हजार 737 हैं, और यह कुल रोजगार का 12.37 फीसदी है.

इतने पढ़ें-लिखें लोगों को मिली नौकरी

दसवीं पास पढ़ें लोगों को 92 हजार 560 रोजगार के मौके (7.12% कुल रोजगार)
ग्रेजुएट कर चुके लोगों में से  89 हजार 857 रोजगार के अवसर (6.92% कुल रोजगार)
स्नातकोत्तर: 20 हजार 978 रोजगार (1.61% कुल रोजगार)
आईटीआई उत्तीर्ण: 27 हजार 640 रोजगार के मौके (2.13% कुल रोजगार)
दसवीं के साथ डिप्लोमा: 3556 रोजगार (0.22% कुल रोजगार)
12वीं के बाद डिप्लोमा: 7691 रोजगार (0.59% कुल रोजगार)
पीएचडी डिग्रीधारी: 170 रोजगार (0.01% कुल रोजगार)
पीजी डिप्लोमा: 5670 रोजगार (0.44% कुल रोजगार)
निरक्षर (कभी स्कूल नहीं गए): 8474 रोजगार (0.65% कुल रोजगार)

ये भी पढ़ें-रेलवे में NTPC भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, rrbapply.gov.in से करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख फिर बढ़ी, जानें क्या है लास्ट डेट

ये भी पढ़ें-JSSC Constable Exam: झारखंड कांस्टेबल भर्ती महिला अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट में बदलाव, मिलेगी ये रियायत

PM Modi attend Rozgar Mela Rozgar Mela Rozgar Mela breaking news Rozgar Mela 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment