Jobs in 2025: वक्त के साथ-साथ हर चीज बदलता है, 10 साल पहले करियर को लेकर न लोग इतना सोचते थे और न ही इतने ऑप्शन थे.वक्त के साथ गांव से लोग बाहर निकल कर शहर आएं अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए. उसी तरह करियर के क्षेत्र में भी कई बदलाव आए. संभावनाएं बढ़ी, जिससे युवाओं को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिला. सोशल मीडिया से भारत पूरी तरह ग्लोबल हो गया है. इस ग्लोबलाइजेशन से युवाओं के लिए नौकरियों के कई अवसर खुले हैं. ऐसे में अब कुछ पुराने कोर्सेस को छोड़ नई दिशा में युवा आगे की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में साल 2025 में करियर को लेकर क्या अच्छा हो सकता है, वक्त की डिमांड को देखते हुए कुछ कोर्सेस की डिमांड बढ़ने वाली है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इंजीनियर (Artificial Intelligence and Machine Learning Engineer)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ रही है और आने वाले समय में इसकी डिमांड और बढ़ने वाली है. हर कंपनी और बिजनेस अपने संचालन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहता है.
डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
डेटा साइंटिस्ट की मांग बढ़ रही है क्योंकि बिजनेस डेटा के आधार पर लिए जाने वाले फैसलों की जरूरत को समझने लगे हैं.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (Cyber Security Expert)
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का काम किसी भी कंपनी के डेटा को सिक्योर रखना है. ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनी बिजनेस को साइबर अटैक से डेटा को सिक्योर रखने के लिए एक्पर्ट को हायर करते हैं.
क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोफेशनल (Cloud computing Professional)
क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोफेशनल्स कंपनी के डेटा और एप्लिकेशंस को क्लाउड में ट्रांसफर और स्टोर करने में मदद करते हैं. हर आईटी कंपनी में इसकी जरूरत होती है.
डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट (Digital Marketing Expert)
डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट का काम कंपनियों के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को ऑनलाइन मोड में प्रमोट करना है.
हेल्थ सर्विस प्रोफेशनल (health service Professional)
हेल्थ सर्विस सेक्टर हमेशा से चलने वाली रही है. यहां प्रोफेशनल्स की डिमांड हमेशा रहती है. अगर आपने हेल्थ फील्ड से जुड़ा कोई भी कोर्स किया तो आपके लिए अच्छा मौका है.
बिजनेस एनालिस्ट (Business Analyst)
कुछ सालों में बिजनेस एनालिस्ट की डिमांड में इजाफा हुआ है.इनकी मदद से कंपनियां अपने बिजनेस और फाइनेंस को बेहतर तरीके से एनालाइज करती हैं.
ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल (Human Resource Professional)
ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल्स ये एक फिल्ड जिसमें मांग खत्म नहीं होने वाली है, क्योंकि कंपनी चाहे जो भी हो एचआर की जरूरत तो होती ही हैं.कंपनियों के काम को ठीक तरह से मैनेज करने के लिए इनकी जरूरत पड़ती है.
पर्यावरण विशेषज्ञ (Environmental Expert)
इन दिनों लोग क्लाइमेट चेंज, ग्लोबल वॉर्मिंग और सस्टेनेबिलिटी जैसे मुद्दों को लेकर काफी सजग हो गए हैं. ऐसे में इन सेक्टर्स में भी एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है.
सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल और इंफ्लुएंसर्स की भरमार ने एक अच्छी नौकरी को जन्म तो दिया ही है. इन्हें अपने अकाउंट्स और काम को मैनेज करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत पड़ती है.लोग अच्छी खासी अमाउंट के साथ मैनेजर हायर करते हैं.
ये भी पढ़ें-PHD ही नहीं है लास्ट डिग्री, इसके बाद भी कर सकते हैं कोर्स, सरकार देगी लाखों रु, जानें प्रोग्राम का नाम