Advertisment

12वीं पास यहां फट से करें अप्लाई, बंपर भर्ती जल्द होने जा रही है खत्म

युवाओं के लिए रोजगार सबसे अहम चीज है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आए हैं. दरअसल, गुजरात (Gujarat Recruitment 2022) में युवाओं के लिए क्लर्क के पद पर भर्ती निकली है. जिसके लिए बंपर भर्ती निकली है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
hire

GPSSB में निकली भर्ती( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

युवाओं के लिए रोजगार सबसे अहम चीज है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक अहम जानकारी लेकर आए हैं. जहां आप अगर केवल 12वीं पास भी हैं, तो भी आप नौकरी पा सकते हैं. दरअसल, गुजरात (Gujarat Recruitment 2022) में युवाओं के लिए क्लर्क के पद पर भर्ती निकली है. जहां आप कुल 1181 पदों पर पर नौकरी के लिए फॉर्म भर सकेंगे. लेकिन अगर आप ये नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्दी करें, क्योंकि आवेदन के लिए महज 4 दिन बचें हैं. 

बता दें कि गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection) ने ये भर्तियां निकालीं हैं. यहां आप जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) और अकाउंट क्लर्क (Account Clerk) के पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि जीपीएसएसबी (GPSSB) के इन पदों के आवेदन की शुरुआत पिछले महीने 18 फरवरी को हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 08 मार्च है. हालांकि, आपको बताते चलें कि अगर आपकी उम्र 36  वर्ष से कम है, तभी आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इस पद पर आवेदन करने के लिए 12वीं में आपके पास गणित या अकाउंटेंसी में से एक सब्जेक्ट होने चाहिए. चलिए अब जानते हैं कि इसके फॉर्म कैसे भरें-

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट gpssb.gujarat.gov.in पर जाना है.
  • होम पेज खुलने पर आपको संबंधित भर्ती का ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करें. 
  • फिर स्क्रीन पर नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी हैं.
  • जिसके बाद आईडी-पासवर्ड डालकर आगे लॉग इन करें.
  • यहां भी आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें भरें और मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करें.
  • बस इस तरह आपका आवेदन हो जाएगा. आप आगे के लिए आवेदन पत्र को सेव कर सकते हैं या प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

sarkari naukri Job Alert gujarat panchayat service selection board GPSSB Gujarat Government Job GPSSB Jr Clerk Recruitment 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment