अपने मन की नौकरी मिलना आजकल लोगों के लिए बहुत मुश्किल काम हो गया है. लेकिन आपको आज हम ऐसी नौकरी के बारे में जानकारी देंगे जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. खासतौर पर जब आपको इसकी सैलरी के बारे में जानकारी होगी तब तो आप दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. लेकिन ये नौकरी करना इतना आसान भी नहीं है. अगर कोई इसमें अपनी किस्मत अजमाता है तो उसको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता है. क्योंकि कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें बेरोजगारी के बदौलत कई रोतों तक भूखा भी सोना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं आखिर कौन सी है ये नौकरी ?
यह भी जानिए - ऐसे तैयार होते हैं भारत के सीमा प्रहरी अग्निवीर
दरअसल, यह नौकरियां भारत में नहीं हैं. यह आस्ट्रेलिया में हैं. ऑस्ट्रेलिया में ग्रेड डी के वर्कर्स की कमी है. इसलिए वहां इस काम के लिए लोगों को इतनी सैलरी ऑफर की जा रही है. देश में सफाई कर्मचारियों की 2021 से ही कमी चल रही है. पहले ऑस्ट्रेलिया में एक घंटे के लिए 2700 रुपये मिलते थे. वहीं क्लीनिंग डिपार्टमेंट की सैलरी 45 डॉलर प्रति घंटा मिलती है. अगर इंडियन करेंसी में देखें तो यह 3600 रुपये हो जाता है. इसके अलावा कंपनियां इस काम के लिए कर्मचारियों को 4700 रुपये घंटे तक देने के लिए तैयार हैं.
योग्यता -
इन नौकरियों के लिए केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इस फील्ड का एक्सपीरिएंस हो. इनके लिए कोई खास योग्यता तय नहीं की गई है. क्योंकि अलग अलग कंपनियों ने अलग अलग पात्रताएं मांगी हैं. बता दें कि, कंपनियों की ओर से स्वीपर या चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए एड जारी किए जाते हैं.