AIASL Recruitment 2024: एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर वैकेंसी निकली है. नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2024 तय की गई है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आईएएसएल की ऑफिशियल साइट aiasl.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1049 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी आगे दी गई है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10+2+3 पैटर्न से भारत के किसी प्रतिष्ठित संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए.इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास किराया, आरक्षण, टिकटिंग, कम्प्यूटरीकृत यात्री चेक-इन/कार्गो हैंडलिंग के किसी भी फील्ड में 5 साल का अनुभव होना चाहिए. पी.सी का इस्तेमाल आना चाहिए. हिंदी व अंग्रेंजी आनी चाहिए.इन पदों को भरने के लिए जनरल कैटेगरी में उम्मीदवार की आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी गई है.अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा. SC, ST, एक्स सर्विसमैन को आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना है.
सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 343 पोस्ट
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : 706 पोस्ट
AIASL Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार एआईएएसएल की ऑफिशियल साइट aiasl.in. पर जाएं.
होमपेज पर 'Recruitment' की लिंक पर क्लिक करें.
अब 'Customer Service Executive' की लिंक पर क्लिक करें.
कैंडिडेट्स इसमें अपनी लॉगिन डिटेल्स डालकर एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपनी सारी डिटेल्स अच्छे से पढ़ लें फीस पेमेंट करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UPMSP Compartment Exam 2024: इस दिन से शुरू होगी यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा,ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CBSE CTET Exam 2024: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
Source : News Nation Bureau