अगर हेल्थ सेक्टर में आपकी रुचि है, लेकिन आप लोगों का इलाज नहीं करना चाहते हैं. बल्कि स्वास्थ्य शिक्षा में अपना करियर बनाना चाहते हैं. तो आपके लिए एक शानदार मौका है. एम्स (All India Institute Of Medical Science) में 23 रिक्तियों के फैकल्टी ग्रुप के पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान दें कि अगर आप सच में अपने करियर के लिए गंभीर हैं, तो जल्दी करें. क्योंकि ये मौका आपके पास केवल सीमित समय के लिए है. आज हम आपको इस आर्टिकल में उससे जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं. जिसमें आप जानेंगे कि इसके आवेदन की तिथि कब तक है? आवेदन कहां से किया जाएगा? किस-किस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं?
बता दें कि एम्स (All India Institute Of Medical Science) द्वारा प्रोफेसर कम प्रिंसिपल (1), एसोसिएट प्रोफेसर (2), असिस्टेंट प्रोफेसर (3), ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर (17) के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है. ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 35 से कम और 50 या 55 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आपको बता दें कि इन शैक्षणिक पदों के लिए एम्स, गोरखपुर ने सीधी भर्ती प्रक्रिया रखी है. ऐसे में लोगों के आवेदन के अनुसार ही उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे. अब इसकी आवेदन प्रक्रिया जान लेते हैं.
- सबसे पहले आपको एम्स, गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर जाना है.
- होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट अनुभाग का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
- जिसके बाद नए इंटरफेस में आपको सभी भर्तियों से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी.
- जिनमें से आपको संबंधित विज्ञापन या नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है.
- फिर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरें
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे दिए गए पते पर भेज दें.
- ध्यान रखें कि इसके साथ आपको मांगे गए दस्तावेज भी देने हैं.
- वहीं, ये पूरी प्रक्रिया हो जाने पर फॉर्म को सेव करना या प्रिंट निकलवाना न भूलें.
शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद एम्स (All India Institute Of Medical Science) द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने पर आपको न्यायिक मजिस्ट्रेट/नोटेरी द्वारा हस्ताक्षरित हलफनामा साथ ले जाना होगा. जिसके बाद मांगे जाने पर आपको सभी प्रासंगिक दस्तावेज देने होंगे. अब बात करें वेतन की तो इन भर्तियों के वेतन की शुरुआत 50 हजार से है. वहीं, अधिकतम वेतन 2 लाख तक होगा.