Advertisment

AIIMS Vacancy 2024: एम्स जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, MBBS वाले कर सकते हैं अप्लाई

एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
AIIMS Recruitment

AIIMS Recruitment( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स दिल्ली ने जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 15 जून 2024 है. आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं, इसके लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑनलाइन कर सकते हैं. उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल  220 वैकेंसी निकाली गई हैं. इस भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी आगे दी गई है.

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती की भर्ती पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस / बीडीएस पास। (इंटर्नशिप पूरी हो) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.  यह जूनियर रेजिडेंसी शुरू होने की तिथि 1 जुलाई 2024 से पहले की न हो. इसके अलावा उन सभी एम्स, नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों को ऑफर की जाएगी जो योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं. नई दिल्ली एमबीबीएस स्नातकों के लिए मेरिट I, II और फाइनल प्रोफेशनल परीक्षाओं में उनके कुल अंकों के आधार पर बनाई जाएगी. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.  

आवेदन शुल्क 

आवेदकों को सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 25000 रुपये जमा करने होंगे. सिक्योरिटी डिपॉजिट करने वाले अभ्यर्थी ही सीट आवंटन के हकदार होंगे. 

AIIMS Recruitment 2024 Notification Download Link

वैकेंसी डिटेल्स 

1 ब्लड बैंक (मुख्य)
2 ब्लड बैंक (ट्रॉमा सेंटर) 
3 ब्लड बैंक (सीएनसी)
4 बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी 
5 ब्लड बैंक एनसीआई (झज्जर) 
6 कार्डियक रेडियोलॉजी 
7 कार्डियोलॉजी 
8 कम्युनिटी मेडिसिन
9 सीडीईआर 
10 सीटीवीएस 
11 त्वचाविज्ञान और वेनेरोलॉजी 
12 ईएचएस 
13 आपातकालीन चिकित्सा 
14 आपातकालीन चिकित्सा (ट्रॉमा सेंटर)
15 लैब मेडिसिन 
16 नेफ्रोलॉजी 
17 न्यूरोलॉजी 
18 न्यूरोसर्जरी (ट्रॉमा सेंटर) 
19 न्यूरोरेडियोलॉजी
20 ऑर्थोपेडिक्स (ट्रॉमा सेंटर) 
21 पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी)
22 मनोचिकित्सा
23 पैथोलॉजी 
24 रेडियोलॉजी (ट्रॉमा सेंटर) 
25 रेडियोथेरेपी 
26 रुमेटोलॉजी 
27 सर्जरी (ट्रॉमा सेंटर) 
28 ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (एनसीआई-झज्जर) 
29 पैथोलॉजी-(एनसीआई-झज्जर) 
30 नेशनल सेंटर फॉर एजिंग 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-QS World University Rankings 2025: क्यूएस रैंकिंग में भारत के कई संस्थान टॉप 150 में शामिल, यहां देखें पूरी लिस्

ये भी पढ़ें-DU Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन में छात्रों को नहीं होगी दिक्कत, ABVP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Source :News Nation Bureau

AIIMS AIIMS Recruitment mbbs MBBS student
Advertisment
Advertisment
Advertisment