BPSC 68th CCE Prelims Results 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट अगले हफ्ते आएगा. शनिवार को आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च (सोमवार) को जारी होगा. अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि 12 फरवरी को बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा बिहार के 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा आयोजित कराई गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल करीब 3 लाख उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा आने के बाद जल्द ही मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़े: उफ्फ... कांग्रेस ने पहले पुरानी गलती दोहराई! फिर 2024 में राहुल को 'असली चैलेंजर' पेश करने की योजना...
324 पदों पर होंगी भर्तियां
विभिन्न सिविल सेवा रिक्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से होता है. आयोग की ओर से संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है. बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा के जरिए कुल 324 रिक्तियां भरी जाएंगी.
12 मई को होगी मेंस परीक्षा
जो अभ्यर्थी बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास होते हैं वह, मेन्स परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे. बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा 12 मई को आयोजित होगी और परिणाम 26 जुलाई को घोषित किया जाएगा. मेंस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. बीपीएससी 68वें सीसीई का फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
ऐसे चेक कर सकते हैं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट
स्टेप1- अभ्यर्थी सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप2- उपलब्ध होने पर बीपीएससी 68वें सीसीई प्रारंभिक परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप3- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें या पोर्टल पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. फिर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप4- बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप5- इसके बाद रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.