BPSC Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0) री-एग्जाम के लिए विषयवार डिटेल्स के साथ डेटशीट जारी कर दी है. कार्यक्रम के अनुसार, BPSC TRE 3.0 री-एग्जाम 19 से 22 जुलाई तक देश भर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से BPSC TRE 3.0 परीक्षा कार्यक्रम 2024 डाउनलोड कर सकते हैं.
BPSC Exam 2024 Datesheet Download
पहले तीन दिन परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एकल पाली में आयोजित की जाएगी. जबकि, 22 जुलाई को परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक. ये परीक्षा पहले हुए पेपर लीक विवाद के कारण दोबारा आयोजित कराई जा रही है. बीपीएससी टीआरई 3.0 स्कूल शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा, जो पहले 15 मार्च को आयोजित की गई थी, पेपर लीक के आरोपों के कारण रद्द कर दी गई थी. इसे पहले 16 मार्च, 2024 के लिए रिशेड्यूल किया गया था. लेकिन बाद में इसे 27-30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, परीक्षा को एक बार फिर 19 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक के लिए पुनर्निर्धारित किया गया.
July 19- सोशल साइंस (Social Science), अंग्रेजी (English), गणित और विज्ञान (Mathematics and Science), Hindi, Sanskrit and Urdu (Class 6 to Class 8)
July 20- Bangla, General, Urdu, (Classes 1 to 5)
July 21- हिंदी) Hindi, बंग्ला (Bangla), उर्दू (Urdu), संस्कृत (Sanskrit), Arabic, Persian, इंग्लिश (English), साइंस (Science), मैथ (Mathematics) , Fine Art, Dance, फिजिकल एजुकेशन (Physical Education), Maithili, Music and Social Science (Classes 9-10, Education Department) Hindi, English, Sanskrit, Science, गणित (Mathematics), सोशल साइंस (Social Science), Physical Education (Classes 6-10, SC, ST Welfare Department)
परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह के 9 बजे से शुरू होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. क्लास 11वीं और 12वीं के टीचरों के लिए पहली शिफ्ट होगी. क्लास 6 से 10वीं के लिए दोपहर की शिफ्ट होगी.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-IBPS RRB Vacancy 2024: आरआरबी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई नहीं तो बंद हो जाएगी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें-NEET पेपर लीक मामले में CBI का शिकंजा, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau