Sarkari Naukri 2024: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भर्ती निकाली है, जिसके लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बीएसएफ में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए खुद को योग्य और इच्छुक समझते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसकी आखिरी तारीख 7 जुलाई है. यानी उम्मीदवारों के पास 7 जुलाई तक का समय है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी आगे दी गई है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1526 को भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rectt.before.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1283 हेड कांस्टेबल समेत और सीएपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएसएफ में 243 सहायक उपनिरीक्षक यानी एसआई के पदों पर भर्तिया होंगी. बीएसएफ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 1526 पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कान्स्टेबल के लिए निकाली गई है. आवेदन के लिए 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा.
कैसे होगा चयन
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी मोड में एग्जाम देना होगा. इसके अलावा स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में पास हो जाएंगे. उन्हें फिजिकल स्टेडर्ड टेस्ट और फिजिक एफीशिएंसी टेस्ट देना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और डिटेल्ड मेडिकल टेस्ट होगा. फाइनल रिजल्ट इन सब के आधार पर जारी किया जाएगा. ये भर्ती पूरे देश भरे के युवाओं के लिए निकली है, कहीं से भी हों वे अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा का रखें ध्यान
सीएपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनोग्राफी और हेड कॉन्स्टेबल के लिए उम्मीदवार की आयु 18- 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये होनी चाहिए योग्यता
हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए आवेदक को (10+2) बारहवीं पास होना चाहिए साथ ही स्टेनोग्राफी स्किल भी आनी चाहिए. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर अप्लाई करने वालों के पास 10+2 यानी बारहवीं पास होना होगा. साथ ही साथ टाइपिंग भी आनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-NEET Result 2024: जरूरत पड़ने पर दोबारा जारी हो सकता है रिजल्ट, एनटीए ने कही ये बात
ये भी पढ़ें-MPPSC Result: एमपी पीसीएस परीक्षा में एक ही घर से भाई-बहन ने पास किया परीक्षा, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
Source : News Nation Bureau