Advertisment

CAG Recruitment 2021: कैग ने 10811 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरी Details

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को ये खबर सुकून दे सकती हैं. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG Recruitment 2021) ने 10811 पदों पर भर्ती निकाली है.  ये पद ऑडिटर और लेखाकार के लिए है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
government job news

CAG Recruitment 2021 ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को ये खबर सुकून दे सकती हैं. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG Recruitment 2021) ने 10811 पदों पर भर्ती निकाली है.  ये पद ऑडिटर और लेखाकार के लिए है. कैग ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट Cag.gov.in पर जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार कैग की वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं बता दें कि कैग के इन पदों के लिए केवल बैचलर डिग्री के उम्मीदवार ही अवेदन कर सकते हैं.

और पढ़ें: लेक्चरर भर्ती 2018 की काउंसलिंग में छूटे अभ्यर्थियों को मिलेगा एक और मौका

ऐसे करें अप्लाई-

  • सबसे पहले CAG की आधिकारिक वेबसाइट Cag.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद Recruitment नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार वहां मौजूद जॉब से जुड़ी जानकारी पीडीएफ को पढ़ें
  • अगर आप इस पद के लिए योग्य है तो एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
  • इस फॉर्म को भरें और दिए गए पते पर भेजें

उम्र सीमा (Age Limit)- 18 से लेकर 27 के बीच 

वेतन (Salary)-  लेवल- 5 (Rs. 29200-92300)

Organization Name Comptroller and Auditor General of India (CAG)

Post Name- Auditor, Accountant

Total Vacancies- 10811 Posts

Closing Date- 19th February 2021

Category- Central Government Jobs

Job Location- Across India

Official Site- ( cag.gov.in )

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 Jobs News CAG जॉब न्यूज कैग CAG Recruitment 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment