Sarkari Naukri 2024: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सफाई कर्मचारी के पदों के लिए भर्ती होने वाली है. 21 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस भर्ती के लिए पहले भी आवेदन लिया जा चुका है, ये दूसरी बार एप्लीकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जिन्होंने पहले अप्लाई कर लिया है वे न करें. जिन्होंने पहले अप्लाई नहीं किया और खुद को योग्य और इच्छुक समझते हैं वे आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती के लिए केवल 10वीं पास योग्यता होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 18 साल और अधिकतम 26 साल होना चाहिए. इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा है और साथ ही स्थानीय भाषा का टेस्ट भी लिया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवंटित कुल अंक 70 हैं और स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए 30 हैं. ये परीक्षा आईबीपीएस की ओर से आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. इसमें इंग्लिश से 10, जनरल अवेयरनेस से 20, एलिमेंट्री अरिथमेटिक के 20, साइकोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 मार्क्स के सवाल पूछे जाएंगे.
इन उम्मीदवारों के लिए फायदा
एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए परीक्षा की तैयारी कराने को लेकर कोचिंग भी कराई जाएगी. जिससे वे एग्जाम निकाल सके. आवेदन शुल्क की बात करें तो एससी,एसटी और दिव्यांग के लिए 175 रु देने होंगे. वहीं अन्य के लिए 850 रु देना होगा.
इन जगहों पर होगी भर्तियां
गुजरात में 76, मध्यप्रदेश में 24, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76, झारखंड में 20 पद हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सफाई कर्मचारी भर्ती 2023: आवेदन ऐसे करें
आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाना होगा.
इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को सफाई कर्मचारी पद भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा.
अपनी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-IAF Agniveer Notification 2024: वायु सेना में उड़ान भरने का मौका, अग्निवीर वायु के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-CUET UG 2024: जल्द खत्म होगा लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार, इस दिन जारी होगा सीयूईटी UG का रिजल्ट
Source : News Nation Bureau