CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPPO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार www.psc.cg.gov.in के वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसी साइट पर आवेदन भी जमा कर सकते हैं. CGPSC ADPPO भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से शुरू होंगे. इस भर्ती (CGPSC Jobs) के माध्यम से असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के पद पर कुल 67 पदों को भरा जाएगा. फिर से बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा.
वैकेंसी डीटेल्स
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के पद पर कुल 67 खाली पद हैं. इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद, ओबीसी - 08 पद, एससी - 10 पद और एसटी - 23 पद शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Teachers Day 2021: डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के अनमोल विचार, जो बदल देंगे आपके विचार
सीजीपीएससी भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 08 सितंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2021
एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका: 08 से 12 अक्टूबर 2021 तक
परीक्षा तिथि: आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी होगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
शैक्षिक योग्यता- जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री (LLB Degree) यानी लॉ कर चुके हैं वे इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा: योग्य आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट होगी.
और पढ़ें:Teachers Day Special: 1963 को मना था पहला टीचर्स डे, जानें इस दिन की इंटरेस्टिंग हिस्ट्री और महत्व
सैलरी
सभी योग्यता और पात्रताओं को पार करने के बाद, एडीपीपीओ पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को पे लेवल-9 के तहत 38100 रुपये से 124000 रुपये तक सैलरी होगी. यानी अगर आपकी नौकरी लगी तो फिर जीवन के कई सपने पूरे हो जाएंगे. देर मत कीजिए अगर इस पद के लिए योग्य है तो फिर साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
Source : News Nation Bureau