Chhattisgarh Forest Guard Vacancy: अगर आप फॉरेस्ट गार्ड के पोस्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. छतीसगढ़ स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में फॉरेस्ट गार्ड के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और योग्य समझते हैं तो आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत 1,484 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां सिधी होगी, ये साल 2023 में होने वाली भर्ती लेकिन इसे पिछले साल नहीं किया और अब ये वैकेंसी निकाली गई. ये भर्ती ऑनलाइन की जा रही है, आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट crforest.com पर लिया जाएगा.
आवेदन करने का प्रोसेस शुरू हो चुका है, इसकी आखिरी तारीख 1 जुलाई 2024 है. इन पदों के लिए कौन आवेदन कर सकता है, इसकी जानकारी आगे दी गई है. फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) पास की होनी चाहिए. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि साथ ही केवल छत्तीसगढ़ स्टेट के मूल आवेदक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड के पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल से कम और अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
फिजिकल मेजरमेंट
फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए मिनिमम फिजिकल रिक्वायरमेंट के अनुसार, ST कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए. अन्य कैटेगरी के लिए ऊंचाई 163 सेमी होनी चाहिए. ST कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई 145 सेमी होनी चाहिए. अन्य कैटेगरी के लिए ऊंचाई 150 सेमी तय की गई है.
कैसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन फिजिकल और डॉक्यूमेंट के आधार पर किया जाएगा. फिजिकल एप्टीट्यूड टेस्ट कुल 100 अंक की होगी. जिसमें उम्मीदवारों को सफल होने के लिए कम कम 60 अंक प्राप्त करने होंगे. 200 मीटर दौड़ के लिए 25 अंक, 800 मीटर दौड़ के लिए 25 अंक, लंबी कूद के लिए 25 अंक और गोला फेंक के लिए 25 अंक तय किए गए हैं.
Chhattisgarh Forest Guard Notification
ये भी पढ़ें-UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस ugcnet.nta.ac.in लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-SSC CGL 2024 Notification: बस जारी होने वाला है सीजीएल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, ग्रेजुएट हो जाएं तैयार
Source : News Nation Bureau