Advertisment

कोविड-19 : दूर रह कर कार्यालय के कार्य की सुविधा वाली नौकरी तलाश रहे हैं लोग

कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के काम करने के तरीके में भारी बदलाव ला दिया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
CUET UG

दूर रह कर कार्यालय के कार्य की सुविधा वाली नौकरी तलाश रहे लोग( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी ने लोगों के काम करने के तरीके में भारी बदलाव ला दिया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी से मई के दौरान देश में ‘रिमोट वर्क’ (दूर रह कर कार्यालय का काम) वाली नौकिरयों की ‘सर्च’ में 377 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नौकरी तलाश करने वाले लोग अब रिमोट से काम करने के अधिक इच्छुक हैं. जॉब साइट इंडीड की रिपोर्ट कहती है कि सर्च के दौरान ‘रिमोट’, वर्क फ्रॉम होम और इसी तरह के अन्य शब्दों का चलन तेजी से बढ़ा है.

फरवरी से मई, 2020 के दौरान रिमोर्ट वर्क के लिए सर्च में 377 प्रतिशत का उछाल आया है. इसी तरह रिमोट वर्क और घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम के लिए नौकरियों में 168 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है. इंडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने कहा, ‘कोविड-19 से बहुत से लोगों के काम करने के तरीके को बदल दिया है. रिमोट वर्क की ओर लोगों का तेजी से झुकाव बढ़ा है. अभी इसके जारी रहने की उम्मीद है। ’’ उन्होंने कहा कि उद्योग को अब भविष्य के लिए इसी तरह का श्रमबल तैयार करने पर ध्यान देना होगा.

पूर्व के अध्ययनों में भी यह तथ्य सामने आया है कि नौकरी तलाश करने वाले 83 प्रतिशत लोग रिमोट वर्क नीति को महत्वपूर्ण मानते हैं. यही नहीं 53 प्रतिशत कर्मचारियों का कहना था कि यदि उन्हें रिमोट से काम का विकल्प उपलब्ध कराया जाता है तो वे वेतन में कटौती लेने को भी तैयार हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus corona corona news
Advertisment
Advertisment
Advertisment