Bihar Police Constable Admit Card: एडमिट कार्ड का लिंक हुआ एक्टिव, इस लिंक पर करें क्लिक

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Admit Card

Admit Card ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

CSBC Bihar Police Constable Admit Card: सिपाही भर्ती सीएसबीसी ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा जन्म तिथि डालकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

इस दिन होगी परीक्षा

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त में होने वाली है. इस परीक्षा की तारीख 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त तय की गई है. ये सभी परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक-एक शिफ्ट में होगी. इस बार होम सेंटर नहीं होगा. एग्जाम के लिए ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार एग्जाम से संबंधित सभी गाइडलाइन ध्यान से पढ़ लें. देरी होने पर परीक्षा में एंट्री नहीं दी जाएगी. 

दो बार कैंसल हुई थी परीक्षा

इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी. पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने 1 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसके बाद 7 व 15 अक्टूबर को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. फाइनली अब जाकर अगस्त में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिनके एग्जाम 7 अगस्त को होंगे उनके लिए एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होंगे. जिनका एग्जाम 11 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड 4 अगस्त को, 18 अगस्त की परीक्षा के लिए 11 अगस्त को जारी होंगे. 21 अगस्त की परीक्षा के लिए 14 अगस्त जारी होंगे,  25 अगस्त की परीक्षा के 18 अगस्त को और 28 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 21 अगस्त को जारी होंगे. 

ये भी पढ़ें-UPSC Exam: सिविल सर्विस प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा 1 लाख रु, ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें- Current Affairs: पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया? पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

bihar police Bihar Police Constable Vacancy Bihar Police Constable Recruitment Bihar Police Home Guard Exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment