Police Constable Exam: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन होंगे एग्जाम

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया डिटेल्स शेड्यूल किया गया है. डेटशीट के मुताबिक, अब बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Bihar Constable Exam

Bihar Constable Exam ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Bihar Police Constable Exam: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया डिटेल्स शेड्यूल जारी किया गया है. अपडेटेड शेड्यूल के मुताबिक, बिहार पुलिस की भर्ती परीक्षा अगस्त में अब 7 दिन नहीं 6 ही दिन चलेगी. पहले कहा गया था कि 31 अगस्त को भी परीक्षा होगी लेकिन इस न्यू शेड्यल में 31 अगस्त को हटा दिया गया है. डेटशीट के मुताबिक, अब बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को होगी. एग्जाम टाइमिंग की बात करें तो परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. 

इतने पदों पर होगी भर्ती

एग्जाम से पहले समय से उम्मीदवारों को पहुंचने की सलाह दी जाती है. एग्जाम के लिए ढाई घंटे पहले यानी 9.30 बजे रिपोर्ट करना होगा. केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के अध्यक्ष ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में एग्जाम गाइडलाइंस भेज दी हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह जारी हो सकता है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार में कांस्टेबल की  21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी.

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 1 अक्तूबर को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम को कैंसल कर दिया गया था.  इसके बाद 7 व 15 अक्टूबर को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. 

Bihar Police Constable Exam पैटर्न

ये परीक्षा लिखित होगी जिसमें एमसीक्यू के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम में 2 घंटे तक का समय दिया जाएगा. कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा. लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी, और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.इसमें इंटरव्यू नहीं होगा.

फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?

चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता, हाई जंप और गोला फेंक में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी. लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे. लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी. इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) में प्रवेश कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan PTET Result 2024: जारी हुआ राजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट, इस ptetvmou2024.com से करें चेक

Source : News Nation Bureau

up police constable exam 2024 SSC Delhi Police Constable exam Bihar Police Constable Exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment