छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSPHCL) ने अटेंडेंट या लाइनमैन के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 10वीं पास उम्मीदवारों को लिए भर्ती निकाली गई है. ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त यानी आज से शुरू हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप कम पढ़े-लिखे हैं और बिजली विभाग में कार्य करने के इच्छुक हैं तो यह भर्ती आपके लिए हैं. सैलरी भी इसमें ठीक मिलेगी. सीएसपीएचसीएल भर्ती 2021 नोटिफिकेशन (chhattisgarh bijli vibhag job) के अनुसार, योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त 2021 से 20 सितंबर 2021 तक या उससे पहले सीएसपीएचसीएल लाइनमैन भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cspdcl.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव, जगदलपुर और अंबिकापुर के लिए वेकेंसी निकली है. कुल 1500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
रायपुर, बिलासपुर-रायगढ़, दुर्ग-राजनांदगांव में कुल पद 1200 पद है. जिसमें जनरलवालों के लिए 609, एससी के लिए 162, एसटी के लिए 259 और ओबीसी के लिए 170 पद आरक्षित है.
वहीं, जगदलपुर में कुल पद - 138 पद जिसमें जनरल के लिए 18 पद, एससी के लिए 5 पद, एसटी के लिए 83 पद और ओबीसी के लिए 32 पद है.
अंबिकापुर की बात करें तो यहां 162 पद है. जिसमें जनरल के लिए 41, एससी के लिए 7, एसटी के लिए 84 और ओबीसी के लिए 30 पद हैं.
10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ राज्य के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) पास होना चाहिए और उम्मीदवार के पास छत्तीसगढ़ राज्य का डोमिसाइल होना चाहिए. जिनके पास ये दोनों होंगे वहीं, सीएसपीएचसीएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही आवेदकों का चयन किया जाएगा.
आयु सीमा
योग्य आवेदकों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. जबकि जबकि एससी, एसटी, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है जबकि एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.
वेतन
14800 रुपये से 33000 रुपये तक वेतन दिया जाएगा.
Source : News Nation Bureau