कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation) ने बीते दिनों कई राज्यों में स्टेनोग्राफर, अपर डिविजन क्लर्स, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती का ऐलान किया था. जिसकी परीक्षा की तारीखों को लेकर जानकारी जारी कर दी गई है. इन पदों के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ये परीक्षा करवाई जाएगी. जिसके लिए निगम द्वारा मार्च का महीना ही चुना गया है. तो चलिए आज हम आपको इन पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख के बारे में बताने वाले हैं.
बता दें कि स्टेनोग्राफर (Steno), अपर डिविजन क्लर्स (UDC), मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 3600 पद खाली हैं, जिसके लिए भर्ती निकाली गई है. ऐसे में अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास हैं और आपने इसके लिए आवेदन किया है, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. ईएसआईसी (Employees State Insurance Corporation) ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि यूडीसी फेज-1 प्रीलिम्स एग्जाम 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को होगी, जबकि स्टेनोग्राफर फेज-1 मेन एग्जाम 20 मार्च, 2022 (रविवार) को करवाई जाएगी.
आपको बता दें कि परीक्षा से पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. हालांकि, फिलहाल एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में आपको वेबसाइट पर लगातार चेक करते रहना होगा. उससे जुड़ी हर जानकारी आपको esic.nic.in पर मिल जाएगी.
अब बात करें कि इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कितना वेतन मिलेगा तो 7वें वेतन आयोग के अनुसार यूडीसी और स्टेनोग्राफर को 25,000-81,100 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं, एमटीएस के पदों पर सेलेक्ट होने वाले लोगों को 18,000-56,900 वेतन दिया जाएगा.