Government Job 2022: 12 वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए कई बच्चे तैयारी करते हैं. अगर आप भी 12वीं के बाद या कॉलेज के बाद सरकारी नौकरी का मन बना चुके हैं और इसकी तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए नई अपडेट के साथ लिखी जा रही है. इस आर्टिकल में आपको उन भर्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. दरअसल सरकारी संस्थान जैसे फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. आइए इन संस्थानों के लिए होने वाली परीक्षा से जुड़ी जानकारियों पर एक नजर डाल लेते हैं.
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया दे रहा 5 अक्टूबर तक आवेदन का मौका
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) ने कई पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करवाई है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक एफसीआई (Food Corporation of India)असिस्टेंट ग्रेड 3 (AG-III), जूनियर इंजीनियर (JE), टाइपिस्ट, असिस्टेंट ग्रेड 2 (AG-II) और स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 (स्टेनो ग्रेड II) के पदों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है. इच्छुक आवेदक इन पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक एफसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट (recruitmentfci.in) पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः भारत के 200 से अधिक शहरों में सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन कर चुका आवेदन प्रक्रिया शुरू
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (Defence Research and Development Organisation) ने भी अलग- अलग पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए भर्तियां निकाली हैं. डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) सेंटर फॉर पर्सनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM), सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी (एसटीए-बी) और टेक्निशियन-ए पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 सितम्बर से शुरू हो चुकी है. अधिक जानकारी के लिए आवेदक
डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट (drdo.gov.in) पर विजिट कर सकते हैं.