HPSC Vacancy: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे अप्लाई कर लें. एचपीएससी की एएमओ भर्ती की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसकी भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2024 है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन लिए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर लें. आवेदन की प्रक्रिया 22 जून से ही शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 850 पदों को भरा जाएगा.
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से आयुर्वेदिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही मैट्रिक मानक तक उम्मीदवारों को हिंदी की पढ़ाई की गई हो. वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 23 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आपकी आयु की गणना 2024 के अनुसार की जाएगी. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
एप्लीकेशन फीस
जनरल/ OBC और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1000 रु का भुगतान करना होगा. महिला सहित अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा. हरियाणा राज्य के दिव्यांग अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा, इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जरूरी फील्ड भरने होंगे. इसके बाद पासपोर्ट साइज पासपोर्ट अपलोड करें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने से पहले, उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म को और योग्यता से संबधित जानकारी अच्छे से पढ़ लेनी चाहिए. आईडी/आधार नंबर/मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Paper Leak Law: अब पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, 10 साल की सजा और 1 करोड़ तक लग सकता है जुर्माना
ये भी पढ़ें-NEET Paper Leak: देवघर से 6 रांची से 2 बिहार से 5 लोगों की गिरफ्तारी, हजारीबाग का होटल बना था पेपर लीक का केंद्र
Source : News Nation Bureau