अगर आप सेना में जाना चाहते हैं और इसके लिए तैयारी भी कर रखी है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. हरियाणा में सेना के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा के महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों में आप जाकर चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. 20 से 30 जुलाई तक सेना के लिए खुली भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
इन चीजों को पहले से तैयार करके रख लीजिए
सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए रैली मैदान में पहुंचने से पहले कुछ जरूरी चीजें अपने साथ लेकर जाए. उम्मीदवार मैट्रिक या दस जमा दो के मूल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र लेकर जाए. ये तमाम दस्तावेज जरूरी हैं. सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:पुणे हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख का मुआवजा
इसके साथ ही जो परीक्षार्थी एनसीसी के कैडर होंगे उन्हें मूल प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. सैनिक, भूतपूर्व सैनिक या विधवाओं के पुत्र मूल रिलेशन प्रमाण पत्र भी अपने साथ लेकर आ सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- हरियाणा में सेना की खुली भर्ती परीक्षा का आयोजन
- 20 से 30 जुलाई तक सेना भर्ती प्रक्रिया चलेगी
- महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों में भर्ती प्रक्रिया होगी