High Court Recruitment 2024: यहां निकली जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए नौकरी, ग्रजुएट कर सकते हैं अप्लाई

ओडिशा हाइकोर्ट जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेश न की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 18 जून 2024 है.

author-image
Priya Gupta
New Update
jobs 2024  3

12th Pass job( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sarkari Naukri 2024: क्या आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. अगर हां तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि ओडिशा हाइकोर्ट जूनियर स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेश न की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 18 जून 2024 है. एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन किए जा रहे हैं. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट www.orissahighcourt.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 35 पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह है कि ओडिशा हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों आदि की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती की डिटेल्स जरूर देख लें.

कौन कर सकता है अप्लाई 

ओडिशा जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रजुएट होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की पूरी डिटेल्स जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें, नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.  ओडिशा हाईकोर्ट की इस भर्ती में ग्रुप सी जूनियर स्टेनोग्राफर के कुल 35 पदों को भरा जाएगा. इनमें 12  पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दी गई जानकारी को  ध्यान से पढ़ लें, अयोग्य उम्मीदवारों को एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

आवेदन योग्यता 

छात्र जो कि शॉर्ट हैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रखता हो टाइप कर सकता है। वहीं टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रखने के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन की भी नॉलेज रखता हो. आयु सीमा की बात करें तो हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 14 मई 2024 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार छूट दी जाएगी. 

High Court Junior Stenographer Recruitment Notification Download

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-JEE Advanced Answer Key: एनटीए ने जारी किया जेईई एडवांस्ड आंसर-की, jeeadv.ac.in से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-Success Story: फिल्मों में कर चुकी हैं काम, बिना कोचिंग ही पास की UPSC परीक्षा, पढ़ें IPS सिमला प्रसाद की सक्सेस स्टोरी

Source : News Nation Bureau

High Court Govt Jobs Junior Stenographer
Advertisment
Advertisment
Advertisment