Govt Jobs: भारत में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली सरकारी नौकरियां, पैसा के साथ मिलता है खूब सम्मान

भारत में सरकारी नौकरी को बहुत ही सम्मान से देखा जाता है. साथ ही कुछ नौकरियां तो ऐसी होती है कि कई सुविधाएं भी मिलती है. चलिए जानते उन सरकारी नौकरियों के बारे में.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Highest paying govt jobs in India

Highest paying govt jobs in India ( Photo Credit : Social Media)

Govt Jobs: हर युवा चाहता है कि उसे एक अच्छी नौकरी मिले जिससे वो अपने हर सपने को पूरा कर सके. अच्छी सैलरी के साथ सुविधाएं की इच्छा कौन नहीं रखता है. भारत में कुछ ऐसी ही नौकरियां हैं जिन्हें करने का लोग सपना देखते हैं. इन नौकरी को पाने के लिए बहुत मेहनत लगती है. सरकारी नौकरी न केवल अच्छी सैलरी प्रदान करती है, बल्कि समाज में सम्मान और स्थिरता भी देती है. भारत में सरकारी नौकरी को बहुत ही सम्मान से देखा जाता है. साथ ही कुछ नौकरियां तो ऐसी होती है कि कई सुविधाएं भी मिलती है. चलिए जानते उन सरकारी नौकरियों के बारे में.

Advertisment

भारतीय सेना (Indian Army)

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन के लिए NDA, CDS, एएफसीएटी जैसी परीक्षाएं होती है. एक लेफ्टिनेंट की शुरुआती सैलरी 68000 रुपए होती है, जो मेजर बनने पर 1 लाख रुपए तक पहुंच जाती है. सेना में अलग-अलग अल भत्ते और प्रमोशन की शानदार सुविधाएं मिलती हैं. इस पद को भारत में बहुत ही सम्मान के नजरों से देखा जाता था.

आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS)

IAS और IPS देश के प्रशासन और पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण पद हैं. आईएएस को जिला कलेक्टर और आईपीएस को पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात किया जाता है. एक आईएएस की शुरुआती सैलरी 50 हजार रुपए से ज्यादा ही होती है,  जो कुछ महीनों बाद 1 लाख रुपए से अधिक हो जाती है. इसके अलावा, ट्रेवर,हेल्थ, आवास जैसे अलॉवेंस भी दिए जाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा के जरिए आईएएस, आईपीएस की चयन होता है.

आरबीआई ग्रेड-बी (RBI Grade-B)

बैंकिंग क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए आरबीआई ग्रेड-बी पद बहुत ही शानदार है.  चयनित उम्मीदवारों को 67000 रुपए शुरुआती सैलरी दी जाती है. इसके अलावा, तीन BHK फ्लैट, बच्चों का एजुकेशन फ्री सहित अन्य कई सुविधाएं भी मिलती हैं. आरबीआई अपनी परीक्षा आयोजित करता है और चयनित अभ्यर्थियों को डिप्टी गवर्नर लेवल तक प्रमोशन मिल सकती है.

इसरो (ISRO) और डीआरडीओ (DRDO)

रिसर्च में रुचि रखने वाले इंजीनियरिंग अभ्यर्थी इसरो और डीआरडीओ में वैज्ञानिक और इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.  यहां काम करने वालों को शुरुआती सैलरी कम से कम 60000 रुपए तक  होती है. अनुभव के बाद में 1 लाख रुपए तक बढ़ जाती है, यहां रहने की पूरी सुविधा और सम्मानजनक नौकरी है.

पीएसयू (Public Sector Undertakings)

Advertisment

PSU में नौकरी पाने के लिए इंजीनियरों का सपना होता है, इसके लिए अभ्यर्थी GATE परीक्षा में शामिल होते हैं. भेल, आईओसीएल, ओएनजीसी जैसे विभिन्न संगठनों में वेतन अलग-अलग होता है. PSU में चयनित इंजीनियरों को शुरुआती 60 हजार रुपए की सैलरी मिलती है और अनुभव के साथ सैलरी भी बढ़ती जाती है.

इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (Indian Forest Services)

इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के तहत चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआत में 60000 रुपए तक सैलरी मिलती है, जो बाद में 1 लाख रुपए तक बढ़ जाती है। यूपीएससी द्वारा आयोजित फॉरेस्ट सर्विसेज एग्जाम के माध्यम से चयन होता है। प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के बाद चयन प्रक्रिया पूरी होती है.

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 11 अगस्त को होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Advertisment