IBPS Clerk Recruitment: जल्द जारी होने वाला है, आईबीपीएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, देखें एग्जाम पैर्टन

आईबीपीएस की भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें, बहुत जल्द ही वैकेंसी निकाली जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
IBPS Notification

IBPS Notification ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IBPS Clerk Recruitment: में नौकरी (Sarkari Naukri) करने के लिए उम्मीदवार सालों साल तैयारी करते हैं. हर साल बैंकिग में भर्ती के लिए  IBPS की ओर से भर्ती निकलती है. लाखों उम्मीदवारों को आईबीपीएस की भर्ती का इंतजार है. रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द ही वैकेंसी निकाली जाएगी. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आईबीपीएस वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पहले हुई भर्ती को लेकर अनुमान लगाया जाए तो IBPS क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जून-जुलाई में जारी हो जाती है. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा अगस्त और सितंबर में आयोजित होती थी. वहीं मेन्स परीक्षा अक्टूबर या नंबवर में होती थी.

इस साल भी उम्मीद की जा रही है कि जून-जुलाई में नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. हालांकि ऐसी कोई ऑफिशियल अपडेट तो नहीं आई है. आईबीपीएस की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले कुछ योग्यताओं का ध्यान रखना होगा. जैसा शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा. 

उम्मीदवार जो भी आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है. ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है. जो भी उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
पहले प्री परीक्षा होगी इसमें पास होने वाले मेन्स के लिए उपस्थित होंगे उसके बाद इंटरव्यू फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती एग्जाम पैटर्न

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा. आईबीपीएस द्वारा तय किए जाने वाले कट-ऑफ अंक हासिल करना होगा. मेन्स परीक्षा में 200 अंकों के 190 सवाल पूछे जाएंगे. इसको सॉल्व करने के लिए 160 मिनट का समय दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.

ये भी पढ़ें-Answer Key: बस जारी होने वाला है सीयूईटी प्रोविजनल आंसर की, दोनों सेशन के लिए वैलिड होगा CUET स्कोर

ये भी पढ़ें-Paper Leak Law: अब पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, 10 साल की सजा और 1 करोड़ तक लग सकता है जुर्माना

Source : News Nation Bureau

IBPS Clerk 2023 IBPS IBPS RRB PO Interview
Advertisment
Advertisment
Advertisment