IBPS RRB PO Mains Result: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन आखिरकार आज यानी 8 फरवरी 2021 को IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा का Result जारी कर दिया है. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 30 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी, जिसके रिजल्ट का इंतेजार उम्मीदवार बहुत ही बेसब्री से कर रहे थे. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा क्लियर करने वाले सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के बुलाया जाएगा, जो IBPS RRB PO भर्ती की final stage है. अब उम्मीदवार IBPS की official website पर Visit करके या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपना रिजल्ट Check कर सकते है :
IBPS RRB PO Mains Result 2021
IBPS ने 5076 IBPS RRB PO अधिकारियों के लिए भर्ती जारी की थी. इन्ही पदों को भरने के लिए 30 जनवरी 2021 को मेन्स परीक्षा आयोजित की गई थी. IBPS आज देर शाम तक IBPS RRB PO मेन्स 2020-21 का परिणाम जारी कर देगा, जिसके बाद वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2020-21 दी थी, अपना Result IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं:
उम्मीदवार नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आसानी अपना IBPS RRB PO मेन्स Result check कर सकते है. उम्मीदवार IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके या इस आर्टिकल में ऊपर दिए गए link पर click करके अपना रिजल्ट देख सकते है. अपने credentials एंटर करें जैसे -रोल नंबर Roll Number/ Registration Number और Date of Birth. submit बटन पर Click करें और IBPS RRB PO Mains Result देखें. सबमिट button पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने रिजल्ट ओपन हो जाएगा.. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाते है कि वे आगे के लिए इसे डाउनलोड कर ले.
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS), रीजनल रूरल बैंक्स (RRB) ने CRP RRB IX के तहत ग्रुप A – ऑफिसर स्केल 1 (PO) के पद के लिए ऑनलाइन मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिए हैं. वे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट – ibps.in के माध्यम से देख सकते हैं. IBPS Officer Scale 1 Result 08 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Source : News Nation Bureau