IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए परीक्षा आयोजक द्वारा 27 अगस्त 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उक्त जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 27 अगस्त 2021 से लेकर परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड कर पाएंगे.
IDBI बैंक में संविदा के आधार पर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए निकली वैकेंसी के लिए आपने अवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरुरी है. दरअसल में IDBI बैंक के द्वारा इस पदों के परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है. एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार के लिए IDBI बैंक के द्वारा परीक्षा से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा की गई है. परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए परीक्षा आयोजक द्वारा 27 अगस्त 2021 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उक्त जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 27 अगस्त 2021 से लेकर परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड कर पाएंगे. गौरतलब है कि IDBI बैंक में संविदा के आधार पर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए भर्ती परीक्षा 5 सितंबर 2021 को ऑनलाइन मोड में बैंक के द्वारा आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी परीक्षा आयोजक के द्वारा दी गई है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने किए इस लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए बैंक ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं. बैंक ने एक सूचना पुस्तिका के माध्यम से परीक्षा से जुड़ी निर्देश जारी किए हैं. बैक के द्वारा जारी निर्देश में परीक्षा को लेकर कहा गया है कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा बैक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए सूचना पुस्तिका से उम्मीदवार मॉडल क्वेश्चंस देख सकते हैं. बैंक के द्वारा एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा के लिए जारी निर्देश में परीक्षा में प्रश्नों के विषयवार को लेकर जानकारी साझा की गई है. बैंक ने बताया कि परीक्षा में तर्कशक्ति, कार्यकारी अंग्रेजी भाषा और संख्यात्मक अभियोग्यता विषयों से जु़ड़ी 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा में पूछे जाने वाले हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित है. वहीं परीक्षा में पूछे जाने वाले हर प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी. बता दें कि बैक के द्वारा परीक्षा से जुड़ी दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं अंग्रेजी के प्रश्न की भाषा अंग्रेजी में ही रहेंगी. परीक्षा की कुल अवधि को लेकर बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट निर्धारित किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
IDBI बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी