ITBP Job Notification: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पुरुष और महिला हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए खुद को योग्य समझते हैं वे इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 112 पदों को भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 7 जुलाई, 2024 से शुरू होगी, और इसकी आखिरी तारीख 5 अगस्त, 2024 तक चलेगी. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार महत्वपूर्ण जानकारी को जरूर पढ़ें. 7 जुलाई को डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी किय जा सकता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री या इसके समान डिग्री होनी चाहिए. एजुकेशन में ग्रेजुएशन या टीचिंग में ग्रेजुएशन या इसके समान डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. वहीं आयु सीमा की बात करें तो आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. पूर्व सर्विस कर्मचारी, एसी, एसटी और ओबीसी वर्गों के उम्मीदवार को अधिकतम आयु में राहत दी गई है.
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवार को आईटीबीपी हेड कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने के लिए 100 रुपये की फीस देनी होगी. पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी, महिला, SC और ST उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी. आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें. यदि किसी भी तरह की कोई गलत जानकारी दी जाती है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
हेड कॉन्स्टेबल की सैलरी
जिन भी उम्मीदवारों का आईटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल पदों पर चयन होगा, उन्हें लेवल-04 की वेतन मैट्रिक्स के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये मिलेंगे. सलेक्शन उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगी.
ये भी पढ़ें-IBPS Clerk 2024: बैकिंग की तैयारी करने वाले उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई, जारी हुआ 6,128 पदों का भर्ती नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-UP Board: 9वीं से 12वीं में एडमिशन के लिए इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी डेटशीट
Source : News Nation Bureau