PET के आधार पर कई विभागों में निकलने वाली है नौकरियां , जानें कौन कर सकता हैं आवेदन

अगर आप सरकारी नौकरी के लिए किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को पक्का बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
upssccc

विभागों में निकलने वाली है नौकरियां( Photo Credit : file photo)

Advertisment

UPSSSC द्वारा राज्य में लेखपाल, वनरक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक, ITI इंस्ट्रक्टर, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, एक्सरे प्राविधिक और विभिन्न विभागों में क्लर्क जैसे पदों के लिए कई सारी भर्तियां आयोजित की जाती हैं. अगर आप सरकारी नौकरी के लिए किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को पक्का बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं. जानकरों के मुताबिक आप इस UPSSSC FREE Ebooks PDF- Download Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी करने का अपन सपना पूरा कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- ग्रुप-4 भर्ती के लिए निकाले सात हजार से ज्यादा पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

PET के आधार पर होने वाली इन भर्तियों का है अभ्यर्थियों को इंतजार :

UPSSSC द्वारा पिछले साल जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक मार्च 2022 तक 5 विभागों के हजारों पदों पर PET के आधार पर भर्ती की जानी थी. जानकरों के मुताबिक राज्य में विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इन भर्तियों के लिए आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

UPSSSSC सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी 

आवेदन करने के लिए किन योग्यताओं की पड़ेगी जरूरत :

गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक या समकक्ष डिग्री, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए बारहवीं पास और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर आवेदन करने के लिए बारहवीं पास होने के साथ पद की जरूरत के हिसाब से डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मांगी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें- डीयू: श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां 

Source : News Nation Bureau

sarkari naukri latest government jobs 2022 upsssc pet exam centre upsssc pet exam date 2021 sarkari result uksssc jobs
Advertisment
Advertisment
Advertisment