Advertisment

JoSAA Counselling 2024: आज शाम 5 बजे से शुरू होगी जेईई मेन्स काउसलिंग के लिए प्रक्रिया

JoSAA Counselling 2024: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया थोड़ी ही देर में शुरू होने वाली है. जेईई मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अपनी च्वाइस को फिल कर सकेंगे.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
JoSAA Counselling 2024

JoSAA Counselling 2024 ( Photo Credit : Social Media)

JoSAA Counselling 2024: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) आज शाम 5 बजे रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग शुरू करेगी. इसके लिए लिकं जल्द ही एक्टिव होने वाला है. इसकी अथॉरिटी वेबसाइट josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. जेईई मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अपनी च्वाइस को फिल कर सकेंगे. काउंसलिंग की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 20 जून को घोषित की जाएगी. जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की रैंक वाले उम्मीदवार जोसा 2024 रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का पात्र होंगे. जोसा 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया में पंजीकरण, च्वाइस फिलिंग/लॉकिंग, मॉक अलॉटमेंट, सीट अलॉटमेंट, ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ऑनलाइन भुगतान शामिल हैं.

Advertisment

JOSSA का क्या है काम

जोसा 15 और 17 जून को मॉक सीट अलॉटमेंट 1 और 2 की घोषणा करेगा. भरे गए च्वाइस के आधार पर सीट आवंटित किए गए उम्मीदवारों को उस तारीख के अंदर अपनी प्राथमिकता देनी होगी.  JoSAA ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2024 रिलीज की तारीख 20 जून है. प्रवेश के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक जानने के लिए उम्मीदवार JoSAA 2024 (JoSAA Counselling 2024) कटऑफ की जांच कर सकते हैं. ऑनलाइन लिस्ट जारी की जाएगी.जोसा 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 40 अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (अन्य-जीएफटीआई) में प्रवेश के लिए प्रवेश और ई-परामर्श सेवाएं प्रदान करता है.

कैसे मिलेंगे कॉलेज

Advertisment

दरअसल, जोसा में रजिस्ट्रेशन करते समय स्टूडेंट्स को अपने प्राथमिकता वाली कॉलेज को भरना होगा. इसके बाद जोसा की ओर से कॉलेज दिया जाएगा साथ ही एक अलॉटमेंट लिस्ट भी जारी की जाएगी. जिसमें स्टूडेंट्स को उनके कॉलेज मिलेंगे अगर स्टूडेंट्स उस कॉलेज से खुश नहीं हैं तो उन्हें रिजेक्ट करने का या एक्सेप्ट करने का मौका मिलेगा. अगर आप उस कॉलेज में एडमिशन के लिए एक्सेप्ट करते हैं तो उस कॉलेज में दी गई तारीख के अंदर कॉलेज भी जमा करनी होगी और रिपोर्टिग करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवाार ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in देखें. 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ. 

ये भी पढ़ें-BSF Recruitment 2024: हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी

Advertisment

ये भी पढ़ें-JEE Advanced AAT 2024: जेईई एडवांस्ड आर्किचेक्टर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, jeeadv.ac.in पर भरें फॉर्म

Source : News Nation Bureau

JoSAA Counselling 2024 JoSAA Counselling jee mains
Advertisment
Advertisment