JSSC Vacancy: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ये भर्ती फील्ड वर्कर के पद के लिए निकली है. जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं हुई है लेकिन जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एप्लीकेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा. फील्ड वर्कर के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है.
यह भर्ती राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत की जाएगी. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गयी अधिसूचना देखें.फिलहाल शॉर्टनोटिस जारी किया गया है. जल्द ही डिटेल्स नोटिस जारी किया जाएगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास होना जरूरी है.शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखना होगा, जिसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी. 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है. ऐसे में जो 10वीं पास कर चुके वे तैयार हो जाए.
आवेदन फीस
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के फील्ड वर्कर वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है तो 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 50 रुपये का शुल्क तय किया गया है.
वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित- 230 पद है.
अनुसूचित जनजाति- 133 पद है.
अनुसूचित जाति- 44 पद है.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 45 पद है.
पिछड़ा वर्ग- 07 पद है.
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 51 पद है.
JSSC Jharkhand Health Worker Recruitment 2024 Notification
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-CBSE Compartment Admit Card 2024: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CLAT 2025: क्लैट परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से रजिस्ट्रेशन होगी शुरू, एग्जाम की डेट जारी
ये भी पढ़ें-APSC CCE 2024: असम सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
Source : News Nation Bureau