उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)का आयोजन हो चुका है. अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अन्य भर्तियों का इंतजार है. लेखपाल भर्ती के लिए UPSSSC जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इस भर्ती के लिए UPSSSC ने नवंबर माह में परीक्षा कराने का ऐलान किया है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का PET में उतीर्ण होना आवश्यक है. इसलिए यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए UPSSSC PET के परिणामों की घोषणा के बाद नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
यह भी पढ़ेः India post GDS Result 2021: 1000 से अधिक पदों के लिए डाक विभाग ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि PET के आयोजन के बाद UPSSSC द्वारा मार्च 2022 से पहले लगभग 22,000 पदों पर भर्तियां निकालीं जानी हैं और इन भर्तियों में शामिल होने के लिए PET में उतीर्ण होना आवश्यक है. UPSSSC द्वारा निकाली जाने वाली इन भर्तियों में लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती भी शामिल है. लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि राज्य में पिछले कई सालों से लेखपाल के पदों पर बहाली नहीं हुई है. इस भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी तो नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी, लेकिन अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए इन डाक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखना चाहिए. इन डाक्यूमेंट्स को तुरंत नहीं बनवाया जा सकता है, इसलिए अभ्यर्थियों को इन्हें पहले से तैयार रखना चाहिए ताकि आवेदन करने के लिए जरूरत पड़ने पर वो इसका इस्तेमाल कर सकें.
- जाति प्रमाण पत्र : इस भर्ती में एक निश्चित आयु तक के अभ्यर्थियों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा. इसलिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के पास संबंधित जाती का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है.
- बारहवीं का सर्टिफिकेट : लेखपाल भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के रूप में बारहवीं पास होने का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है. इसलिए अभ्यर्थियों के पास यह सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
- CCC सर्टिफिकेट: लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट) सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता पड़ सकती है. इसलिए अभ्यर्थियों को इस सर्टिफिकेट को अपने पास तैयार रखना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- लेखपाल भर्ती के लिए UPSSSC जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है
- इस भर्ती के लिए UPSSSC ने नवंबर माह में परीक्षा कराने का ऐलान किया है
- राज्य में पिछले कई सालों से लेखपाल के पदों पर बहाली नहीं हुई है
Source : News Nation Bureau