LIC ADO Pre Result 2023 Released: प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी फटाफट करें चेक

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स (ADO) प्रीलिम्स 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

author-image
Prashant Jha
New Update
lic

LIC ( Photo Credit : File)

Advertisment

LIC ADO Pre Result 2023 Released: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स (ADO) प्रीलिम्स 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. एलआईसी ने 10 अप्रैल 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी किया है. परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर फेज 1 परीक्षा 2023 का परिणाम देख सकते हैं.  एलआईसी एडीओ परिणाम 2023 का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर ध्यान रखना होगा. परीक्षा प्राधिकरण ने एलआईसी एडीओ मेरिट सूची 2023 जोन-वार जारी की है. प्रारंभिक परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 23 अप्रैल को निर्धारित एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होना होगा. 

एलआईसी एडीओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की संभावना है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. आधिकारिक वेबसाइट से ही उन्हें अपडेट मिलने के आसार हैं. 

12 मार्च को हुई थी पहले चरण की परीक्षा

बता दें कि एलआईसी एडीओ 2023 के पहलेे चरण की परीक्षा 12 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी. भर्ती अभियान के तहत कुल 9394 अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (एडीओ) रिक्तियों को भरे जाने हैं.  भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने 04 मार्च 2023 को चरण 1 परीक्षा के लिए एलआईसी एडीओ कॉल लेटर 2023 जारी किया था.

एलआईसी एडीओ 2023 मेन्स परीक्षा 23 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी. एलआईसी जल्द ही एलआईसी एडीओ 2023 मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है.

LIC ADO प्री रिजल्ट 2023 ऐसे देखें 
एलआईसी एडीओ 2023 पूर्व परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं.

स्टेप1 - एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर लॉग ऑन करें.

स्टेप2- होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं.

स्टेप 3- अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर 2022-2023 की भर्ती पर क्लिक करें.

स्टेप 4- अपने क्षेत्र और शहर का चयन करें और क्लिक करें.

स्टेप 5- एलआईसी एडीओ 2203 परिणाम प्रदर्शित होगा.

स्टेप 6- अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें.

स्टेप 7-  रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें और सेव करें.

स्टेप 8- आगे के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर एक हार्ड कॉपी प्रिंटआउट करके रख लें.

sarkari result LIC ADO Pre Result 2023 LIC News LIC Yojana Benefits LIC Schemes LIC Mains Exam Date ADO
Advertisment
Advertisment
Advertisment