Advertisment

MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस ने 572 पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें पूरी Details

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. एमईएस ने ड्राफ्टमैन और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
demo

MES Recruitment 2021( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. एमईएस ने ड्राफ्टमैन और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक उम्मीदवार 17 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. एमईएस की इस भर्ती के तहत 572 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें से 458 रिक्तियों सुपरवाइजर की हैं और 114 पद ड्राफ्ट्समैन के हैं. इन नौकरी की अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mes.gov.in/  पर जाकर ले सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं.

और पढ़ें: पंजाब लोक सेवा आयोग ने निकाली इन पदों पर वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई

पदों की कुल संख्या- 572

सुपरवाइजर पदों की संख्या- 458

ड्राफ्ट्समैन पदों की संख्या- 114

आयु सीमा- 18 साल से 30 साल के बीच

भर्ती परीक्षा की तिथि- 20 जून

वेतन- रिपोर्ट के मुताबिक, एमईएस की इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल-6 का वेतन और  अन्य भत्ते दिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क :  100 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। 

महिला और आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ PWD/ ESM ) के  लिए- कोई शुल्क नहीं लगेगा.

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शर्तों की विस्तृत सूचना के लिए एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट-  https://mes.gov.in/ 

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 government jobs MES Recruitment 2021 मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस भर्ती JOB News Jobs
Advertisment
Advertisment
Advertisment