Bank Job 2024: पंजाब नेशनल बैंक ने अप्रेंटिंस पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बैंक में नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. जो आवेदन करना चाहते हैं वे अप्लाई कर लें. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और इसकी आखिरी तारीख 14 जुलाई तय की गई है.एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर लें. इस भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए अन्य सभी जानकारी आगे दी गई है.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2700 पदों को भरा जाएगा. एप्लीकेशन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो चुकी है. पीएनबी वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. किसी विशेष राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सीटों के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट को उस जगह की लोकल भाषा की समझ होनी चाहिए.शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
आयु सीमा इतनी होनी चाहिए
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकारी नियमों के अनुसार, छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिस देखना होगा. आवेदन करने से पहले दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें, गलत जानकारी देने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के अप्रेंटिस पद के लिए अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी/फीमेल कैटेगरी को 708 रुपये का भुगतान करना होगा. जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लोगों के लिए 944 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा. इस पोस्ट पर चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगी. इसके बाद लोकल भाषा की परीक्षा देनी पड़ेगी. इसके बाद अंत में मेडिकल एग्जाम भी होगा.
Punjab National Bank Jobs Notification
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-UPSC Mains Exam 2024: जानें कब जारी होगा यूपीएससी मेंस एग्जाम की तारीख, सितंबर-अक्टूबर में एग्जाम होने की उम्मीद
ये भी पढ़ें-NTA के मैनेजमेंट में करना चाहते हैं कोई सुधार, ताकि न हो पेपर लीक तो दीजिए अपने सुझाव, 7 जुलाई है आखिरी तारीख
Source : News Nation Bureau