अक्सर लोग पढ़ाई के दौरान डॉक्टर, इंजीनियर या बैंक में नौकरी का सपना देखते हैं. ऐसे में अगर आप 12वीं पास हैं और बैंक में नौकरी चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आएं हैं. जहां आप बिना पेपर दिए बैंक (Punjab National Bank) में नौकरी के लिए सेलेक्ट हो सकते हैं. बता दें कि 21 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि, आपको इन मानकों का ध्यान रखना होगा.
आपको बता दें कि ये भर्ती बिहार के चंपारण में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank Recruitment 2022) की अलग-अलग शाखाओं में निकली है. जिसके लिए इच्छुक लोग 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, 12वीं पास होने के साथ आपको अंग्रेजी पढ़ना-लिखना आना चाहिए. साथ ही अगर आप 12वीं से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं, तो आप इस पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 18-24 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, एससी-एसटी कैंडिडेट को 5 साल की छूट दी जाएगी, जबकि ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी. यहां आपके 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में मौजूद अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके मुताबिक लोगों का चयन होगा. अब चलिए आपको बता देते हैं कि इस भर्ती के आवेदन के लिए फॉर्म कैसे भरना है-
- सबसे पहले www.pnbindia.com पर जाएं.
- वेबसाइट पर मौजूद आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- फिर उसमें मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और संबंधित दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाएं.
- इस भर्ती के लिए आपके पास सेल्फ अटेस्टेड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जन्म प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, डोमिसाइल सर्टिमफिकेट, जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- आपको आवेदन पत्र और संबंधित दस्तावेजों को 21 मार्च से पहले वेबसाइट पर दिए गए पते (मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्पलेक्स, त्रितील तल, चांदमारी, मोतीहारी, पूर्वी चंपारण - 845401) पर भेजना होगा.