Advertisment

उम्मीदवारों के बवाल के बाद रेलवे ने एनटीपीसी-लेवल 1 की परीक्षा स्थगित की

रेलवे ने मंगलवार को एक सामान्य नोटिस जारी किया था, जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई थी कि विरोध करते हुए बर्बरता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को रेलवे में भर्ती होने से रोक दिया जाएगा.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
candidates of rrb

Railway suspends NTPC ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Railway Suspends Recruitment Exams : भारतीय रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के हिंसक विरोध के बाद अपने Non-Technical Popular Categories (NTPC) और स्तर 1 परीक्षणों को स्थगित करने का फैसला किया है. यह जानकारी राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के एक प्रवक्ता ने दी है. इसने एक समिति भी बनाई है जो उन लोगों की शिकायतों की जांच करेगी जिन्होंने विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के तहत परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देगी.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी संग 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की फिर अपील

रेलवे ने मंगलवार को एक सामान्य नोटिस जारी किया था, जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई थी कि विरोध करते हुए बर्बरता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को रेलवे में भर्ती होने से रोक दिया जाएगा. यह फैसला एक दिन बाद आया है जब बिहार में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे पटरियों पर धरना दिया. इससे पहले हजारों की तादाद में छात्रों के प्रदर्शन से तमाम ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था. बिहार के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है. हजारों की तादाद में छात्रों ने रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम कर दिए और आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में खामियों के आरोप लगाए. हालांकि रेलवे ने इन आरोपों को खारिज किया है.  इससे पहले रेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक सार्वजनिक सूचना में कहा गया था कि जो उम्मीदवार रेल की पटरी पर विरोध प्रदर्शन, ट्रेन संचालन में व्यवधान और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का गैर कानूनी काम कर रहे हैं, उन्हें रेलवे की नौकरी से आजीवन प्रतिबंधित किया जा सकता है.

उग्र अभ्यर्थियों ने गया में ट्रेन की तीन बोगियों में लगाई आग

रेलवे अभ्यर्थियों ने बिहार में फिर से बवाल काटा है. गया में बुधवार को रेलवे के अभ्यर्थियों ने पैसेंजर ट्रेन की तीन कोच में आग लगा दी और जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गया जंक्शन पर करीब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र इकट्ठा हो गए जिसके बाद पुलिस पर पथराव करने लगे. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. हंगामे की आशंका को लेकर पहले से पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात थी. 

 

HIGHLIGHTS

  • रेलवे ने NTPC और स्तर 1 परीक्षणों को स्थगित करने का फैसला किया
  • बीते कई दिनों से इच्छुक उम्मीदवारों के प्रदर्शन को देखते हुए लिया फैसला
  • रेल मंत्रालय ने की कमेटी गठित, सुनेंगे विद्यार्थियों की बात 

 

Bihar इंडियन रेलवे Bihar protest students protest RRB NTPC Result Row RRB NTPC Result RRB-NTPC exam RRB NTPC Controversy आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट आरआरबी एनटीपीसी भर्ती बिहार में छात्रों का प्रदर्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment