Rajasthan CET 12th Level Result 2023: राजस्थान में सीईटी की परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए करीब 10000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) 12वीं लेवल 2023 का रिजल्ट जारी किया है. जो कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajastha.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. RSMSSB ने रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की सीरीज भी जारी की है. करीब तीन महीने बाद राजस्थान सामान्य प्रात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा की अधिसूचना पिछले साल अक्टूबर में आई थी. वहीं, परीक्षाएं फरवरी 2023 में 3 चरणों में आयोजित की गई थीं. नतीजे अब ऑनलाइन जारी किए गए हैं.
ऐसे देखें RSMSSB रिजल्ट
स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 रिजल्ट नोटिफिकेशन पर पर क्लिक करें.
स्टेप-3:एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप-4: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीनियर सेकेंडरी लेवल) लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-5: अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप-6: रिजल्ट देखने के लिए सबमिट क्लिक करें और स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sensex Nifty Down:आज शुरू से अंत तक शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 372 अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का
पिछले साल मांगे गए थे आवेदन
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पिछले साल अक्टूबर में मांगे गए थे. 12 अक्टूबर से 11 नवंबर तक भरे गए थे एप्लीकेश फॉर्म जमा हुए थे. परीक्षा 04, 05 और 11 फरवरी को आयोजित हुई थी. राजस्थान सीईटी वरिष्ठ माध्यमिक स्तर की परीक्षा आयोजित करने की पूरी जिम्मेदारी आरएसएसबी पर है, जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कटऑफ और राजस्थान सीईटी वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का परिणाम जारी करेगा. पास होने के लिए उम्मीदवारों को 45% अंक होना जरूरी है.