RUHS Medical Officer Recruitment 2020: राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने 2 हजार पदों पर मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवारों की डायरेक्ट भर्ती की जाएगी और उन्हें एक टेस्ट पास करना होगा. 30 जून इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग (RUHS) द्वारा निकाली गई मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उमॅ 22 से 47 साल के बीच है. वहीं उम्र का हिसाब 12.07.2020 के आधार पर लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukari: AIIMS में 12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इस पद के लिए 8 जून से आवेदन शुरू कर सकते हैं और आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. वहीं इस पद के लिए होने वाली परीक्षा 12 जुलाई को होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए और उनका रजिस्ट्रेशन राजस्थान मेडिकल काउंसिल में भी होना चाहिए. आप इस http://ruhsraj.org/ वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Constable Recruitment 2020: पुलिस कांस्टेबल के कई पदों पर होगी भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
आवेदन फीस क्या है
इस पद पर आवेदन करने वाले Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 5000 रुपए बतौर फीस देनी होगी जबकि SC,ST वर्ग के लोगों को 2500 रुपए फीस देनी होगी.
क्या होगी सैलरी
वहीं बात करें सैलरी की तो 2 हजार पदों के लिए निकली इस भर्ती पर सैलरी 15 हजार 600-39 हजार100 तय की गई है.