Sarkari Naukri 2024: सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) ने बंपर वैकेंसी निकाली है, जो उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इसकी लास्ट डेट 27 जून 2024 है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5,585 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए इसकी पूरी जानकारी आगे दी गई है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख भले 27 जुलाई है लेकिन ऑनलाइन पेमेंट करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई 2024 है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.
IBPS RRB भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा पद के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है. अधिकारी स्केल- III के लिए, उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि अधिकारी स्केल 2 के लिए 21 साल से 32 साल उम्र तय की गई है. अधिकारी स्केल- I के लिए, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं कार्यालय सहायक (Multipurpose) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु भी 18 वर्ष से 30 वर्ष तय की गई है.
IBPS RRB Clerk Recruitment 2024
कैसे करें इस भर्ती के लिए आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
अब होम पेज पर " CRP RRBs" लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद ‘CRP Regional Rural Banks XIII' लिंक पर क्लिक करें.
अब न्यू ‘Register Online' लिंक पर जाकर रजिस्टर करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद, जेनरेट की गई रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को नोट कर लें.
आवेदन फॉर्म को भरें और सबमिट करें.
आवेदन फीस का भुगतान करें और फिर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दीजिए.
ये भी पढ़ें-NEET Result 2024: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, NTA की सफाई से संतुष्ट नहीं
ये भी पढ़ें-Rozgar Mela: उत्तराखंड में 15 जून से इन जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, LIC समेत ये आएगी कई कंपनियां
Source : News Nation Bureau