SBI Clerk Mains results 2024: एसबीआई ने क्लर्क मेन्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी. रिजल्ट पीडीएफ के रूप में जारी किया गया था. पीडीएफ में स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर सर्च करने की जरूरत होगी.
ऐसे चेक करें एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024
उम्मीदवार सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें.
इसके बाद आप को होम पेज पर ‘एनाउंसमेंट’ सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर 'Current Openings' की लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें.
चयन प्रक्रिया
SBI क्लर्क 2024 चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. शुरुआत में, उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी, जो अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता में उनकी दक्षता का आकलन करती है. जो लोग इस चरण को पास करते हैं, वे मुख्य परीक्षा में आगे बढ़ते हैं, उसके बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) होती है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, SBI क्लर्क 2024 फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषणा की जाती है.
इस तरह से पूछे गए थे प्रश्न
एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा को चार सेक्शन में विभाजित किया गया था. 50 प्रश्नों के साथ सामान्य या वित्तीय जागरूकता, 40 प्रश्नों के साथ सामान्य अंग्रेजी, 50 प्रश्नों के साथ मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और 50 प्रश्नों के साथ कंप्यूटर योग्यता. एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा में कुल 200 अंक थे. एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 की अवधि दो घंटे और चालीस मिनट थी. जो उम्मीदवार SBI इस मेन्स परीक्षा में पास हो गए हैं लेकिन उन्होंने 10वीं, 12वीं में रिजनल लैंग्वेज नहीं लिया है उन्हें एसबीआई की क्लर्क भाषा की परीक्षा देनी होगी.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-IBPS RRB Vacancy 2024: आरआरबी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई नहीं तो बंद हो जाएगी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें-SSC MTS Vacancy 2024: जारी होने वाला है एमटीएस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका
Source : News Nation Bureau