SSC CGL 2020: कल है सीजीएल की परीक्षा, ऐसे करें तैयारी, एग्जाम हॉल जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

SSC CGL परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होते हैं. इसके हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटा जाता है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
ssc

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 2 मार्च 2020 से संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा का आयोजन करेगा. इस साल टियर -1 परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हो रहे हैं. ये परीक्षाएं 11 मार्च, 2020 तक एक सप्ताह तक चलती रहेंगी. बता दें कि SSC CGL परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के होते हैं. इसके हर गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक काटा जाता है. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार शिक्षा में मुस्लिमों को देगी 5 प्रतिशत आरक्षण, नवाब मलिक का बड़ा बयान

इन टिप्सों का रखें ध्यान

टियर I परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को टियर- II, टियर- III और स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी खासे तैयारी कर रहे हैं. खूब मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन कुछ अभ्यर्थी कहीं न कहीं चूक जाते हैं, जिसकी वजह से उसका रिजल्ट क्लियर नहीं हो पाता है. इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिससे कि आपका परिणाम अच्छा से अच्छा हो सके. साथ ही परीक्षा हॉल जाने से पहले कुछ चीजें को याद रखें.

1. परीक्षा से एक दिन पहले कोशिश करें कि 6-7 घंटे की अच्छी नींद लें. इस समय नया विषय शुरू करने का कोई मतलब नहीं है. अच्छी तरह से आराम किया, तो अगले दिन का पेपर अच्छा होगा.

2. परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शांत मन औऱ सकारात्मकता को बनाए रखना जरूरी होता है. बचे हुए विषयों के बारे में विचार न करें या पेपर कितना कठिन या आसान होगा, ये न सोचें. बस एक गहरी सांस लें और अपनी तैयारियों पर विश्वास रखें.

3. परीक्षा हॉल में जाने से पहले आईडी प्रूफ (आधार) के साथ अपना एडमिट कार्ड अपने बैग में रखें.

4. उम्मीदवारों को ये ध्यान रखना चाहिए कि यदि वे अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं ले जाते हैं. तो उन्हें किसी भी स्थिति में परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

5. एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे कि मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस भूलकर भी न लेकर जाएं.

6. निर्धारित समय से 30-40 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो अच्छा रहेगा.

7. अंतिम क्षणों में भीड़ से बचने के लिए परीक्षा के एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का पता ठीक से जांच लें.

SSC CGL Exam Hall SSC Examination
Advertisment
Advertisment
Advertisment