SSC CGL 2024: हर साल एसएससी की ओर से कुछ वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी होते हैं. जिसका लाखों बच्चों को इंतजार होता है, क्योंकि ये वैकेंसी हर साल फिक्स होती है, तो इसके लिए लाखों स्टूडेंट्स दिन -रात मेहनत करते हैं. हम बात कर रहे हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा की, ग्रेजुएट लेवल की इस परीक्षा के जरीए भारत सरकार के कई विभागों में नौकरी मिलती है. एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल ये दो भर्तियां ऐसी होती है कि ज्यादातर बच्चे इसकी तैयारी करते हैं. हर साल जून-जुलाई तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाता है. ऐसे में इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स को इसका इंतजार है.
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग बस कुछ ही हफ्तों में नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. जो उम्मीदवार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2024 के आवेदन करना चाहते हैं, वे एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर सकेंगे. एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन 11 जून, 2024 को जारी होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. हालांकि एसएससी ने अबतक कोई ऑफिशियल डेट तो नहीं बताई थी.
इन पदों पर होती है भर्तियां
भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप B और ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा. जिसमें असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II आदि शामिल हैं. साल 2023 में, SSC CGL नोटिफिकेशन 3 अप्रैल को जारी किया गया था. आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई, 2024 तक थी.
कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन
SSC CGL ग्रुप B और ग्रुप C के पदों के वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आपको नोटिफिकेशन जारी होने के बाद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-UPSC Pre Exam 2024: यूपीएससी परीक्षा के लिए नोएडा की मेट्रो कल जल्दी शुरू होगी, जानें- कैसा होना चाहिए ड्रेस कोड
ये भी पढ़ें-MBBS Admission: बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी, इस साल एडमिशन शुरू
Source : News Nation Bureau